Wednesday, March 23, 2016

JNU की ओर से नेवता

तमाम हो हल्ला के बीच JNU अपनी अक्षुण्ण परंपरा वाली होली मनाने को फिर तैयार है। JNU के अखिल भारतीय होली के सबसे विशिष्ट और अनोखे कार्यक्रम "चाट सम्मेलन" के लिए एक बार फिर से मुझे नेवता मिला है।कल 23 मार्च शाम से सुनने वाले की क्षमता तक पूरी रात JNU मेँ रहुँगा। JNU को लेकर पिछले कुछ महीने जो तरह तरह की राय बनी है उस संदर्भ मेँ एक अनुरोध जरूर करूँगा कि एक बार JNU की होली जरूर देख लेँ जहाँ "विविध भारती"झुम झुम गाती है,"अखंड भारत" गा गा नाचता है और राष्ट्रीयता कितनी मस्ती मेँ डुब के रंग खेलती है।कल आईए..इसे JNU की ओर से ही नेवता जानेँ।जय हो।

No comments:

Post a Comment